मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। शहर के प्रतिष्ठित खानदान एवं छोटेलाल सेठ के पोत्र एवं सुरजभान खंडेलवाल के जेष्ठ पुत्र विशिष्ट व्यवसायी तथा सामाजिक धार्मिक साहित्यिक सांस्कृतिक तथा अन्य जनसेवा करने वाली संस्थानों के संरक्षक अध्यक्ष सचिव सहित अनेक पदों पर रहे 84 वर्षीय अमरनाथ खंडेलवाल का निधन लंबी बिमारी के बाद कोलकाता में हो गया। शव को शिलचर लाया गया। उनके तीन पुत्र राजेश राकेश एवं अमित तीनों बहूओं एवं चारों पोते पोतियों का भरपुरा परिवार छोड़ कर गए हैं। मंगलवार को शिलचर शहर के मुख्य रास्तों से शवयात्रा निकाली गई जहाँ अनेक संस्थानों ने शव पर माल्यार्पण किया।
बुधवार को जैन भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद डा राजदीप राय उद्योगपति रतनलाल सिरोहिया सहित कई लोगों ने व्यक्तव्य रखा तथा विभिन्न संस्थानों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
Tags
miscellaneous