शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (सोलन)। बसंत पर्व के अवसर पर सीएससी बाल विद्यालय नालागढ़ में मां शारदा पूजन किया गया। मां शारदा की वंदना करते हुए सभी बच्चों ने मां सरस्वती से प्रार्थना करते हुए पूजन में बड़े उत्साह और खुशी से भाग लिया। मां सरस्वती से शिक्षा और जीवन में ज्ञान प्राप्ति हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पीले वस्त्र पहनकर बसंत पर्व के आगमन और सृष्टि में नव सृजन पर्व का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने अपनी वार्षिक फाइल का पूजन किया। प्रिंसिपल प्रीति शर्मा "असीम "ने विद्यार्थियों को हल्दी चंदन के तिलक लगाकर उनकी शिक्षा के इस प्रथम कदम को बुलंदियों तक पहुंचने का आशीर्वाद दिया। बच्चों को मां सरस्वती के आशीर्वाद से प्रसाद बांटा गया और नव वर्ष में मां सरस्वती के आशीर्वाद से ज्ञान के क्षेत्र में उच्च स्तर पाने के लिए मां शारदा से प्रार्थना और मंगल कामना की।