मेपल्स एकेडमी में सात दिवसीय कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में काउंसलर अभिजीत सिंह जाडेजा (स्टूडेंट सक्सेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, लाईफ कोच एंड प्रोफेशनल ट्रेनर) के निर्देशन में विद्यार्थी निपुणता प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसको बच्चों के मानसिक, मनोवैज्ञानिक, विकास के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के बेवजह डर पर काबू पाना है, विद्यार्थी जीवन में वह किस तरह से अपने आपको तैयार करे, किस प्रकार अपना ध्यान केंद्रित करे, किस प्रकार परीक्षा की तैयारी करें।

अभिजीत सिंह जाडेजा के निर्देशन में बच्चों के पेरेंटस की भी काउंसलिंग की गई, जिसमें बच्चों की शिक्षण व्यवस्था एवं दैनिक जीवन से जुडी क्रिया- कलापों की जानकारी दी गई। काउंसलर ने सभी माता-पिता को जानकारी देते हुए कहा कि हम बच्चों की अलग-अलग उम्र के आधार पर उनकी समस्याओं को समझ सकते है और सही निर्देश देकर उसका निवारण कर सकते है। सभी बच्चे मासूम, सच्चे और अच्छे होते है, बस फर्क उनकी परवरिश का रहता है। हमे एक योजनाबद्ध तरीके से बच्चों के व्यक्तित्व में सुधार लाना है। कक्षा 1 व 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट व माॅडल प्रदर्शित किए गए। कार्यशाला में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट, मॉडल के माध्यम से अपने सभी विषयों की जानकारी भी अभिभावकों दी। 

सभी माता-पिता प्रदर्शनी में अपने बच्चे की प्रस्तुति देखकर गद-गद हुएफ। माता-पिता से कुछ खेल भी कराए गए, जिसमें सभी ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या ने डॉ0 चित्रा जोशी ने कहा कि बच्चे बहुत संवेदनशील होते है, एक माता-पिता और एक शिक्षक के रूप में हम अपने बच्चों का सही समय पर मार्ग दर्शन कर उन्हें एक सही दिशा-निर्देश दे सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कर्ष वत्स, सिम्मी मखीजा, लवी त्यागी, अंकुर राठी, मानिक तोमर आदि शिक्षको का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post