मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बहुप्रतिक्षित रुणेचा धणी रामदेव जी के भव्य मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर में धर्मपरायण बबीता विष्णु मनमोहन अग्रवाल ने अपने नवविवाहित पुत्र आरजू हनुमान द्वारा पूजा हवन एवं धार्मिक आयोजन के साथ महाप्रसाद लगाकर धूमधाम से करवाई। सभी धार्मिक आयोजन वरिष्ठ विद्वान पंडित विजय शंकर पांडेय सहयोगी पंडित मदन झा टीम ने करवाया। शहर के आमंत्रित भक्तों ने हिस्सा लिया। धर्म कर्म में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बबीता विष्णु अग्रवाल लगातार 14 महीने श्याम भंडारा लगाया। श्याम मंदिर का श्रंगार किया। नृसिंह अखाड़ा को दुल्हन की तरह सजाया गया। रात में भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
कूंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने अग्रवाल दंपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने श्याम बाबा मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा के समय विशेष महाप्रसाद लगाकर समारोह में योगदान दिया तथा राणी सती मंदिर में इनका सहयोग निरंतर मिलता है। नवविवाहित पुत्र एवं पुत्रवधु आरजू हनुमान को शुभ आशीर्वाद दिया। दिनभर चले कार्यक्रम में बङी संख्या में भक्तों ने सपरिवार हिस्सा लिया।