श्री राम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज में लीडर्स कनेक्ट श्रृंखला आयोजित, रिटायर्ड कप्तान योगेन्द्र सिंह यादव का स्वागत किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज के प्रबंधन विभाग ने लीडर्स कनेक्ट श्रृंखला का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वक्ता कारगिल युद्ध के हीरो तथा परम वीर चक्र विजेता भारतीय सेना के रिटायर्ड मानद कप्तान योगेंद्र सिंह यादव जी रहे। योगेंद्र सिंह यादव भारत के इस सर्वाेच्च वीरता सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं, जिनका कारगिल युद्ध के दौरान अद्भुत एवं अनुकरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगेंद्र सिंह यादव व श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने किया। रिटायर्ड कप्तान योगेन्द्र सिंह यादव का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।  

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, प्रबंधन समिति की अध्यक्ष डॉ. पूनम शर्मा, श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज (एकीकृत परिसर) की डीन डॉ. सुचित्रा त्यागी, श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ. गिरेन्द्र गौतम, डीन आईक्यूएसी डॉ. विनीत शर्मा, डीन कंप्यूटर एप्लिकेशन डॉ. निशांत राठी, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ. रवि गौतम आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका रहा। विषय पर प्रकाश डालते हुए परम वीर योगेंद्र सिंह यादव ने छात्रों को आत्म प्रबंधन के विभिन्न सिद्धांतों से अवगत कराया।  यादव ने प्रातः जल्दी उठने से लेकर जीवन के लक्ष्य निर्धारण तक के समस्त आयामों पर चर्चा की।  उन्होंने अपने जीवन वृत्तांतों से अवगत कराते हुए जिस समय कारगिल युद्ध की अपनी कहानी सुनाई तथा 4 जुलाई 1999 को टाइगर हिल पर हुए संघर्ष को सुनाया तो पूरा सभागार भाव विभोर हो उठा। यादव ने मात्र 16 वर्ष की आयु में भर्ती होकर 18 ग्रेनेडियर्स का हिस्सा बनकर देश की सेवा की तथा कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य सहस का परिचय देते हुए तोलोलिंग तथा टाइगर हिल की चोटियों पर भारतीय तिरंगा लहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यादव ने छात्रों को विशेष तकनीकी ढंग से सेना की ड्रिल्स आदि करवाकर ऊर्जा तथा चेतना के सही उपयोग पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए लीडर्स कनेक्ट सीरीज के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की यदि प्रत्येक छात्र एवं छात्रा श्री यादव के पग चिन्हों पर चलकर उनके जीवन का अंशमात्र भी जीवन में अपना ले तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।  कार्यक्रम के अंत में योगेन्द्र सिंह यादव को स्मृति चिन्ह आदि देकर एवं पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया। कर्यक्रम का आयोजन श्री राम कॉलेज के इंटीग्रेटेड कैंपस की निदेशक डॉ संध्या तरार के नेतृत्व में हुआ।  इस अवसर पर 300 से अधिक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश वर्मा, डॉ मोहम्मद दानिश, राजी रावल, श्रुति मित्तल व अतुल रघुवंशी आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post