स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर रेलवे स्टेशन अव्वल

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। उत्तर रेलवे की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर रेलवे स्टेशन अव्वल रहा है। सहारनपुर अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ और मुरादाबाद जैसे बड़े स्टेशनों को पीछे छोड़ दिया। अब  दिल्ली में होने वाले 68वें रेल सप्ताह में शील्ड प्रदान की जाएगी। सहारनपुर से अप-डाउन में करीब 153 ट्रेनों का आवागमन होता है, जिनमें एक लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। स्वच्छता को लेकर रेलवे की ओर से सर्वेक्षण कराया जाता है। 

रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट में सहारनपुर रेलवे स्टेशन ने ए ग्रेड में शानदार प्रदर्शन किया। नई दिल्ली स्थित रेल म्यूजियम में 68वां रेल सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारियों को शील्ड प्रदान की जाएगी। इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल, सहारनपुर रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, कार्यालयों और ट्रेनों में साफ-सफाई पर खासा जोर है। यही कारण है कि सहारनपुर ने अंबाला को भी स्वच्छता के मामले में पीछे छोड़ दिया। उधर, अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि सहारनपुर ने स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पाया है, उसके लिए संबंधित अधिकारियों को बधाई।  नई दिल्ली में रेल सप्ताह होने जा रहा है, जिसमें शील्ड प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post