मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नगर के समीप घुंघूर स्थित मंगल पाण्डे चौक पर उनकी मूर्ति स्थापित करने हेतु आवश्यक अनुमति प्राप्ति के लिए मंगल पाण्डे मूर्ति स्थापना समिति की ओर से आज भारत के प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया काछाड़ जिला आयुक्त रोहन कुमार झा के द्वारा। इस ज्ञापन के संग संबंधित पदाधिकारी, बराकघाटी के विधायकगण तथा असम सरकार की मंत्रियो को पूर्व में दिया गया सभी कागजात भी संलग्नक के रूप में दिया गया हैं।
ज्ञापन देने के लिए आज जिला आयुक्त कार्यालय में समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल राय, उपाध्यक्ष रामनारायण नुनिया, सहसचिव अनंतलाल कुर्मी, राजन कुँवर, कोषाध्यक्ष सुभाष चौहान तथा प्रचार सचिव रितेश नुनिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंगल पाण्डे मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष ने संवादाताओ को संबोधित करते हुए दुःख प्रकट किया कि हम तीन वर्षो से प्रयासरत हैं मूर्ति स्थापित करने हेतु असम सरकार से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के लिए, किंतु आजतक हमें अनुमति पत्र प्राप्त नही हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम भिन्न राजनेताओ एवं पदाधिकारियो से भेंट कर चुके हैं, सभी ने इस कार्य के लिए हमें समर्थन दिया हैं, फिर भी हमें अनुमति प्राप्त नही हुआ हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के प्रथम बलिदानी मंगल पांडे की मूर्ति स्थापित करने के लिए हमें यथाशीघ्र अनुमति प्राप्त हो, इसलिए प्रधानमंत्री को आज हम इस ज्ञापन के द्वारा अवगत करवा रहे हैं।