पश्चिमी बंगाल में आयोजित इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप में द दून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र शोमित सिंह ने जीता गोल्ड़ मेडल

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। पश्चिमी बंगाल, हावडा में आयोजित इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप में द दून वैली पब्लिक स्कूल देवबन्द के खिलाड़ी ने गोल्ड़ मेडल जीतकर प्रदेश, जनपद, क्षेत्र और स्कूल का मान बढ़ाया है। कोलकाता में तीन दिवसीय नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इनविटेशनल नेशनल सोतोकान कराटे चैंपियनशिप अंडर-15 में द दून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र शोमित सिंह ने फाइट में गोल्ड और काता में ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल को गौरवान्वित कर प्रदेश, जनपद व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने चयनित छात्र व उनके अभिभावको के साथ-साथ स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए व कहा कि विद्यालय के खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए हर संभव अवसर व सहयोग प्रदान किया जायेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post