मेपल्स एकेडमी में ब्रह्म कुमार्री ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान ने बताए ध्यान के परम सूत्र

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी के प्रांगण में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, देवबंद संस्थान के तत्वावधान में ध्यान के परम सूत्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान ब्रहमकुमारी बहन व भाईयों ने विद्यालय में आकर सभी विद्यार्थियों को ईश्वरीय ज्ञान एवं मेडिटेशन सिखाकर सुखी जीवन जीने के सूत्रों से अवगत कराया। इसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि सभी धर्म हमें अच्छी शिक्षा देते है, इसलिए हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए एवं अपनी संस्कृति और संस्कारों को अपने जीवन में उताकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। 

इस अवसर पर उन्होंने प्रेरणादायक वीडियों दिखाकर विद्यार्थियों को समाज में फैली विभिन्न बुराईयों से अपने-आप को बचाकर रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। प्रातःकाल उठकर अपने बड़ों को चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे और अपने जीवन में आगे बढ़ लक्ष्य को प्राप्त करें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. चित्रा जोशी ने विद्यार्थियों को सच्चाई एवं अच्छाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद  रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post