शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। भाजपा में शामिल होने के बाद नगर पंचायत चेयरमैन रुमाना खान और उनके पति अफजाल खान का नानौता पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा समर्थकों ने मालाएं और ढोल नगाड़ों के साथ अफजाल खान का स्वागत किया। लखनऊ भाजपा कार्यालय में बीजेपी में शामिल होने के बाद आज अफजाल खान जैसे ही नानौता में संजय चौक पर पहुंचे तो वहां पहले से ही जमा काफी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया और बाइक रैली के साथ जुलूस की शक्ल में भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन अफजल खान को लेकर उनके आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर अपने स्वागत से गदगद अफजल खान ने कहा कि जो सम्मान उनको भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा द्वारा दिया गया है उसे वह बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।
भाजपा में शामिल होने के बाद नानौता पहुंचे चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन अफजाल खान का भव्य स्वागत
byHavlesh Kumar Patel
-
0