शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर खुशी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूनम कौशिक ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना गौरव की बात है। इसके लिए वह पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने राम मंदिर निर्माण के लिए रथ यात्रा निकालने के साथ ही साथ भारत की सूचिता, सांस्कृतिक विरासत और भारत के हर वर्ग की जनता के लिए पूरी निष्ठा और लगन से ईमानदारी से राजनीतिक कर्तव्य का निर्वाह किया है।