किस्तो में जमा किया जा सकता है सोलर पम्प का पैसा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिन कृषको द्वारा  मो0 न0ं 7290912735, 7037767569 आदि नम्बरो से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में सोलर पम्प हेतु ऑन लाईन आवेदन किया गया है, उनके पास फोन किया जा रहा है कि सोलर पम्प का पैसा किस्तो में जमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोलर पम्प हेतु कृषको के चयन एवं टोकन कनफर्म करने की आनलाईन व्यवस्था है, जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात कृशि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बरो पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। अतः इस तरह की धोखाधडी से जनपद के कृषक भाई सचेत रहे।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधामंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योनान्तर्गत पहले आओ-पहले सोलर पाओ ( टोकन जनरेट) के आधार पर न लाईन बुकिंग अभी भी की जा सकती है क्योकि जनपद में अभी भी सोलर पम्प के लक्ष्य बुकिंग हेतु अवशेष है। कृपया अपना सोलर बुक कर किसान भाई योजना का लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर पंजीकृत कृषको को सोलर पम्प हेतु बुकिंग दिनांक 19.01.2024 मध्याह समय 12.00 बजे से करनी होगी।

उन्होंने कहा कि कृषको का चयन टोकन प्रक्रिया के आधार पर “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर किया जायेगा। आवेदन के समय कृषक को रू0 5000/- टोकन मनी के रूप में आनलाइन जमा करना होगा। सोलर की बुकिंग आवंटित लक्ष्य के 110 प्रतिशत तक की जायेगी। कृषक अंश की अवशेष धनराशि एक सप्ताह के अन्दर आनलाइन/आॅफलाइन जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि  2एच0पी0 के लिये पंजीकृत किसान के पास 4 इंच बोरिंग, 3एच0पी0 व 5एच0पी0 के लिये 6 इंच, तथा 7.5 एच0पी0 व 10 एच0पी0 के लिये 8इंच क्रियाशील बोरिंग होना आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post