शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के थाना फतेहपुर में बीती रात शराब की ओवरराइटिंग को लेकर छुटमलपुर शराब के ठेके पर हुई जमकर मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना फतेहपुर पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों घायल युवकों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने सचिन व अंकित को हायर सैटर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले शराब की दुकान पर कार्यरत तीनों सेल्समैन का चालान कर दिया है।