होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में बाल शोषण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में ग्रामीण समाज विकास केन्द्र मेरठ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व संस्कार एजुकेशन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल शोषण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्रामीण समाज विकास केन्द्र मेरठ के गजेन्द्र कुमार व धमेन्द्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गौरव मलिक, संस्कार एजुकेशन फाउण्डेशन की जिला संयोजक सृष्टि सिंह एवं होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए गौरव मलिक ने बताया कि बाल शोषण, बाल मजदूरी व बाल तस्करी समाज के लिए अभिशाप है, इसको आप और हम सभी के प्रयासों के द्वारा रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास बाल अपराध के प्रति कोई जानकारी हो तो आप ग्रामीण समाज विकास केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि नाबालिक के साथ दुव्र्यवहार करने पर अपराधी को आईपीसी की धारा 370 के तहत 10 वर्ष के लेकर आजीवन कठोर कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बाल र्दुव्यवहार या बाल शोषण के खिलाफ आप अपनी शिकायत पुलिस के 112 नम्बर पर या चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर अथवा बचपन बचाव आन्दोलन के हेल्प लाईन नम्बर-18001027222 पर सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करना आपका नैतिक और सामाजिक कर्तव्य भी है। 

ग्रामीण समाज विकास केन्द्र मेरठ के संयोजक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग बाल तस्करी में लिप्त है, वे बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी, जबरन वैश्यावृत्ति, अंग व्यापार आदि के लिए करते है। उन्होंने बताया कि अपने थोडे से लालच के लिए मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड करते है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज व देश के लिए कलंक है, इनके विरूद्ध कार्यवाही कराने में आप अपनी महती भूमिका अदा कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसा करने पर आपका नाम गोपनीय रखा जाता है।   

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवेन्द्र दहिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को बाल शोषण की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Comments