बासकांडी माध्यमिक परीक्षा में प्रशन्न पत्र लीक होने से विवाद शुरू

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। माध्यमिक परीक्षा (HSLC) का पहला दिन था, लेकिन परीक्षा के आधे घंटे के अंदर ही प्रश्नपत्र लीक हो गया परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर फैल गया। बासकांडी नेना मियां एचएस स्कूल के परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक हो गया है 

आरोप उस स्कूल के कार्यरत शिक्षक हैदर हुसैन मजूमदार पर लग रहा है इसे लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षा जगत में  चर्चा जोरों पर है। संयोग से इस बार राज्य सरकार ने मैट्रिक परीक्षा को विवादमुक्त कराने के लिए सख्त कदम उठाया है, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सेवा की माध्यमिक परीक्षा प्रणाली एक बार फिर विवाद के केंद्र में हैअतिरिक्त जिला उपायुक्त राजीव राय एवं पुलिस अधीक्षक नूमल महता ने मिडिया को कहा कि समूचे मामले की जांच की जा रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post