आस्था स्पेशल ट्रेन से जय श्रीराम के जयघोष के साथ अयोध्या के लिये रवाना हुए रामभक्त

गौरव सिंघल, देवबंद। अयोध्या में भव्य और दिव्य राममंदिर निर्माण के बाद रामभक्तो में खुशी का माहौल है और देश-विदेश से सत्य सनातनी धर्मप्रेमी रामभक्त उत्साहपूर्वक रामलला के दर्शन के लिये अयोध्या जा रहे है। इसी कडी में आज देवबंद क्षेत्र से भारी संख्या में रामभक्त राकेश शर्मा और डाक्टर कांता त्यागी के नेतृत्व में आस्था स्पेशल ट्रेन से जय श्रीराम के जयघोष के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए। 

स्टेशन पर राकेश शर्मा ने राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब हम भगवान श्री राम का उच्चारण करते हैं, तो हम "रा" का उच्चारण करने के लिए अपने होठों को फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि इस अवस्था में अंदर से सभी अशुद्धियाँ बाहर निकलकर खुद को शुद्ध बनाती हैं और जब हम "म" का उच्चारण करके श्री राम का जाप पूरा करते हैं, तो होंठ बंद हो जाते हैं और अशुद्धियों के अंदर आने के सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हमारे आचार, विचार और व्यवहार के शुद्धिकरण की प्रत्यक्ष राह हैं। 

रामभक्त बिजेन्द्र गुप्ता का कहना कि श्रीरामलला का स्वरूप बेहद मोहक और दिव्य अनुभूति पूर्ण है। उन्होंने कहा कि कल जब साक्षात भगवान श्रीराम के दर्शन होगे, उस पल के बारे में बस इतना ही कह सकता हूं कि भावुक हूँ, आनंदित हूँ, संतृप्त हूँ, निःशब्द हूँ, मर्यादित हूँ, शरणागत हूँ, मैं बस "राममय" हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post