मेपल्स एकेडमी में शिक्षा प्रदर्शनी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में विद्यार्थियों को करके सीखो की सोच को विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा 5 व 6 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि काउंसलर अभिजीत सिंह जाडेजा (स्टूडेंट सक्सेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, लाईफ कोच एंड प्रो फेशनल ट्रेनर), विनोद कुमार गोयल  (संस्थापक, अपना घर आश्रम, शुक्रताल) मुकेश मित्तल (ज्योतिषाचार्य), श्याम कुमार अग्रवाल (समाजसेवी), प्रबंध समिति के सदस्य एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. चित्रा जोशी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों से सम्बंधित माॅडल्स एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने अपने विषयानुरूप माॅडल के द्वारा अभिभावकों को जानकारी दी। विद्यार्थियों के विज्ञान, गणित और हिन्दी के माॅडल आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें उन्होंने फायर आन हैंडस, बैलून जैट, न्यूट्रिलाइजेशन रिएक्शन, लावा लैम्प, वाॅटर साइकिल आदि के विषय में जानकारी दी। सभी माता-पिता अपने-अपने बच्चे को प्रदर्शन करते देख बहुत प्रफुल्लित नज़र आ रहे थे। 

कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में काउंसलर अभिजीत सिंह जाडेजा के निर्देश में अभिभावकों की काउंसलिंग भी कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था एवं दैनिक जीवन से जुडी क्रिया-कलापों की जानकारी देकर पेरेंट को जागरूक किया गया, क्योंकि अच्छे माता-पिता का मतलब सिर्फ सलाह देना, आदेश देना ही नहीं अपितु बच्चे के दृष्टिकोण को समझना व उनके साथ सामंजस्य स्थापित करना है। इसी बीच अभिभावकों के मनोरंजन हेतु कुछ खेल कराए गए, जिसमें विजयी अभिभावक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य ने डॉ0 चित्रा जोशी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद प्रकट करते हुए बच्चों के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और उन्हें वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर नई ऊचाईयाँ छूने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उत्कर्ष वत्स, योगिता बावा, हीना त्यागी, शुभम शर्मा, अंकुर राठी, मानिक तोमर आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post