विद्युत विभाग ने शुरु किया बकाया बिलों की वसूली अभियान, पांच हजार से अधिक बकाया वालों के काटे जाएंगे कनेक्शन

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर में बिजली चोरी रोकने के साथ विद्युत निगम द्वारा बकायादारों के खिलाफ़ भी अभियान शुरू कर दिया गया है। देवबंद के रेलवे रोड स्थित विभाग के कार्यालय पर आयोजित कर्मचारियों की बैठक में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने कहा कि यदि किसी परिसर पर पांच हजार रूपये से अधिक का बिजली का बिल बकाया है तो फौरन उसका कनेक्शन काट दिया जाए, बिजली का बिल जमा किए बिना कोई भी व्यक्ति बिजली का प्रयोग न करें, अन्यथा उसके विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 138B के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

उपखंड अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को बिजली का बिल बकाया परिसर का डाटा उपलब्ध कराते हुए घर-घर जाकर वसूली के आदेश दिए हैं। बैठक में अवर अभियंता विजय कुमार शर्मा, शशिकांत पासवान, मोहम्मद जीशान, गोविंद कुमार, आशीष मोहन सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post