मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसमें माघी पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला की धर्मपरायण श्रीमती संतोष देवी अशोक कुमार बगङिया द्वारा खिचड़ी एवं खीर का भंडारा लगाया गया। भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा ने उपस्थित अशोक कुमार बगङिया का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अनेक बार श्याम भंडारा लगाया। सैंकड़ों भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया, जिसमें स्वयं अशोक बगङिया गिरजा शंकर अग्रवाल माणक पटवा मोहिनी अग्रवाल एवं अन्य लोगों ने सेवा प्रदान की। श्याम बाबा मंदिर के दर्शन करने के बाद श्री श्याम बाबा को भोग लगाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यथासंभव सहायता के लिए प्रयासरत एवं प्रस्तुत रहेंगे।