मंडी स्थल के सामने जलभराव से दुकानदार परेशान

शि.वा.ब्यूरो, गंगोह। नवीन मंडी स्थल के सामने स्थित दुकानों के बाहर गंदे पानी का जमाव होने से व्यापारी, दुकानदार व ग्राहक सभी परेशान है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान न हो पाने से आजिज दुकानदार सडकों पर उतर आयें और मौन जुलूस की शक्ल में नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ की गैर मौजुदगी में आरआई हरपाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। त्वरित समाधान न होने की दशा में आन्दोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में शशिकांत शर्मा, डा. बलबीर सिंह सैनी, नितिन शर्मा, प्रवीण कुमार, सोनू सैनी, अजब सिंह पंवार, सुरेश, विशाल मितल, राजेश, राकेश सैनी, नीरज कुमार, आशीष, राकेश आदि रहे। इसके बाद पीडित दुकानदारों ने चेयरमैन प्रतिनिधि नोमान मसूद से मिलकर अपनी शिकायत रखी। जिसने आगामी दो दिन के अन्दर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post