शि.वा.ब्यूरो, नागल। किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने बजाज शुगर मिल गांगनोली पहुंचकर मिल अधिकारियों के साथ गन्ना भुगतान व सड़कों की मरम्मत आदि समस्याओं पर चर्चा की। यूनिट हेड हरवीश मलिक ने किसानों को आश्वासन दिया कि आगामी 15 दिनों में और 15 दिन का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा हर महीने 33 करोड रुपए गन्ने का भुगतान किसानों को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की टूटी सड़कों की शीघ्र ही मरम्मत कराई जाएगी। इस दौरान वेदपाल फौजी, नीरज राणा, सोमेंद्र राणा, कुलदीप राणा, आशीष राणा, जॉनी राणा, हेमसिंह पुंडीर, कुशल पाल फौजी, पवन राणा, प्रदीप राणा, झगड़ु प्रधान, गौरव राणा, सदाफल आदि मौजूद रहे।