प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन समारोह 23 मार्च को

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भाँति किंडरगार्टन के छात्रों के लिए 23 मार्च को ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डाॅ.सुशील गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा एक तक के छात्र एवं छात्राएँ भाग लेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्हांेने बताया कि समारोह का आयोजन यूकेजी के बच्चों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को अविस्मरणीय बनाना है। उन्होंने बताया कि इन पलों को विशिष्ट बनाने के लिए उनके दादा-दादी, नाना-नानी एवं माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया है। 

डाॅ.सुशील गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की प्रख्यात् मनोवैज्ञानिक कोमलप्रीत कौर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सत्र 2023-24 में नर्सरी में सबसे पहले प्रवेश लेने वाली छात्रा के दादा-दादी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post