टी एशोसिएशन आफ इंडिया बराकवैली शाखा की 49वीं आमसभा आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार कल्ब में टी एशोसिएशन आफ इंडिया बराकवैली शाखा द्वारा 49वीं आमसभा आयोजित की गई, जिसमें म़ंच पर अध्यक्ष शुशील कुमार सिंह सचिव सरदेंदू भटृटाचार्य मुख्य अतिथि मलय बोरा आइएएस इलेक्टरियल अंम्बूसदमान असम अखलेश्वर सिंह आइजी सीमा सुरक्षा बल मासिमपुर तथा पीके भट्टाचार्य महासचिव टी एशोसिएशन आफ इंडिया कोलकाता को सम्मानित किया गया। कछार करीमगंज एवं हेलाकांडी सहित संपूर्ण बराकवैली के चाय बागानों की समस्या एवं समाधान पर अपने अपने विचार रखे तथा विभिन्न मांग रखी, रात्रि भोज में सदस्यों एवं अतिथियों ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post