शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शिक्षा रिषि की राह पर चलकर दर्जनों शिक्षण संस्था स्थापित करने वाले श्रीचन्द शास्त्री की मौत के बाद संस्थाओं पर काबिज होने के लिए कलह अब घर से निकल कर जोर-आजमाईश और कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गयी है। आज एक पक्ष ने पत्रकार वार्ता आयोजित करके संस्था की भलाई की दुहाई देते हुए जन सहयोग की अपील की है।
स्थानीय जानसठ रोड़ स्थित विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के अध्यक्ष योगश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि विगत दिनों कार्यसमिति के सचिव अभिषेक वत्स की मौत से रिक्त हुए सचिव के पद पर संजीव कुमार शर्मा को व कोषाध्यक्ष के पद पर संजय शर्मा को नाॅमित किया गया है। प्रेसवार्ता में सचिव पर नामित संजीव शर्मा ने पद को कांटों का ताज बताते हुए सभी सहयोग की अपील की। इस अवसर पर संस्था के पूर्व सचिव अभिषेक शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर श्रीचन्द शास्त्री के बड़े पुत्र डाॅ.सुरेश शर्मा के पुत्र अमित शास्त्री व श्रीचन्द शास्त्री के छोटे पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा के पुत्र हिमांशु शास्त्री भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बताया गया कि अब संस्था की कार्यसमिति में अध्यक्ष योगेश्वर सहित ईश्वर सिंह शर्मा उपाध्यक्ष, संजीव कुमार शर्मा सचिव, संजय शर्मा कोषाध्यक्ष, उदय राम शर्मा सदस्य, अनिल दीक्षित सदस्य, महाविद्यालय की प्राचार्य कविता शर्मा व प्रवक्त रश्मि पदेन सदस्य नामित हैं। बता दें कि संस्था के निर्वतमान सचिव अभिषेक वत्स की मौत के बाद उनके परिजनों ने भी संस्था पर अपना दावा ठोक दिया है। हालांकि आज पत्रकार वार्ता में इस विषय में कोई चर्चा नहीं की गयी, लेकिन प्रेसवार्ता के पीछे छिपा हुआ उद्देश्य इसी को माना जा रहा है।