शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं द्वारा शिविर निकटवर्ती ग्राम याहियापुर में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे सप्ताह दिन-रात विशेष शिविर की तीसरे दिन छात्राओं ने गांव में घर-घर जाकर गांव की महिलाओं को उनका नाम लिखने का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही उन्हें अनेक शिक्षाप्रद जानकारियां भी दी।
विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय की एनएसएस की दूसरी इकाई ने ग्राम तिगाईं में लग रहे दूसरी इकाई के एनएसएस शिविर में गांव में जाकर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए रोड पर चलते समय ध्यान देने योग्य बातों की विशेष महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि हमें रोड पर चलते समय विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि टू व्हीलर पर हेलमेट पहनकर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि वह अपनी साइड का उपयोग करें रॉन्ग साइड में कभी नहीं चलना चाहिए।
एनएसएस अधिकारी डॉक्टर सुलक्षणा आर्य व इकाई दो की एनएसएस अधिकारी डॉक्टर कविता वर्मा ने छात्राओं को अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी, जिसमें दोनों इकाइयों में समस्त छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में रीना का विशेष सहयोग रहा।