डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
जब आहत ह्रदय
शमशान बन जाए तो
उसमें लाशे नहीं
भावनाएं राख हुआ करती है।
जब विश्वासी हृदय में
बिखराव आ जाए तो
अपने और पराए नहीं
बस मौन रहा करता है।
जब वेदिती हृदय
राख बन जाए है
सुख और दुख नहीं
बस स्थिरता रहती है।
जब खंडित हृदय
अखंडित हो जाए तो
उसमें आह और वाह नहीं
बस जीवन की चाह रहती है।
युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल