इंद्रप्रस्थ कॉलेज में राष्ट्रीय फार्मेसी दिवस मनाया

शि.वा.ब्यूरोनागल। इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कोटा सहारनपुर में प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ के जन्मदिवस के रूप में राष्ट्रीय फार्मेसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अथिति डा. तसनीम, संस्था निदेशक डा. अंजू वालिया, आशुतोष गुप्ता, डा.नेहा त्यागी, डा.कमल कृष्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं प्रो महादेव लाल श्रॉफ जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।

इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने  स्पीच, पोस्टर कंपटीशन, प्रजेंटेशन, क्विज आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। क्विज में हिमांशु, आयुष, दृष्टि, निबंध प्रतियोगिता में जुबेर, आलम, अमन मित्तल, हिमांशु, स्पीच में उमेश एवं वंश तथा प्रेजेंटेशन में अश्वनी सिंघल व प्रीतपाल विजेता रहे। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था निदेशक डॉ अंजू वालिया ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। फार्मेसी विभाग के द्वारा एक ऑनलाइन पोस्टर, क्विज कंपटीशन एवं निबंध प्रतियोगिता अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया। जिसमें ओम बायो कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी रुड़की, चमन लाल कॉलेज आफ फार्मेसी, तारावती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, कृष्णा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, वीर विजय कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के कुल 208 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए गए। 

संस्था निदेशक डा. अंजू वालिया ने कहा कि एक फार्मासिस्ट का समाज में विशेष योगदान है तथा सभी छात्र-छात्राओं को एक फार्मासिस्ट के रूप में अपनी जिम्मेदारियां का  निर्वाहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग की डॉ नेहा त्यागी, डा मोहम्मद असद, रॉबिन, बिशाल, विवेक शर्मा, वासिफ राव आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post