फिर याद आया नरसी का भात

 

हवलेश कुमार पटेल, गौतमबुद्धनगर। यहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नाॅलेज पार्क 5 स्थित गोल्डल ड्रीम बैंकट हाॅल में आयोजित एक शादी समारोह से पूर्व उस समय इतिहास खुद को दोहराता हुआ दिखायी दिया, जब वधु के मामा अर्थात वधु की माता के छोटे भाई ने कृष्ण बनकर भात में एक करोड़ एक लाख व इक्यावन हजार की नकदी सहित लगभग आठ तोले से अधिक वजन के सोने के जेवर व वधु के 31 जोडे ब्रांडेड वस्त्र भेट किये।

उक्त भात को देखकर वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुंह से बरबस निकला कि ऐसा भात उन्होंने न कहीं देखा और न कहीं सुना। उनका मानना था कि हां ऐसा ही भात श्रीकृष्ण भगवान ने अपने धनहीन भक्त नरसी का भात जरूर भरा था, जिसके किस्से आज भी गीत के रूप सुने जाते हैं। नरसी के भात की दास्तान सांग (उत्तर प्रदेश की लोक कला) में अक्सर सुनायी जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि हालांकि नरसी के भात और इस बात में कोई समानता नहीं है, क्योंकि नरसी भगवान कृष्ण का धनहीन भक्त था, लेकिन यहां भात देने वाले और भात लेने वाले एक-दूसरे से किसी भी तरह से कम नहीं है। 

बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील खतौली के गांव टिटौडा निवासी स्वर्गीय छियत्तर सिंह के पुत्र प्रवीन मोतला की पुत्री मानसी चौधरी की शादी गाजियाबाद के सिलारपुर निवासी शोभाराम आर्य के पुत्र राहुल के साथ यहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नाॅलेज पार्क स्थित गोल्डन ड्रीम बैंकट हाॅल में आयोजित की गयी थी। शादी समारोह से पूर्व हरियाणा के गुडगांव स्थित हरिया खेडा निवासी वधु के मामा अंगद बिधुडी ने अपनी बडी बहन रजनी को भात में एक करोड़, एक लाख, इक्यावन हजार रूपये व आठ तोले सोने के जेवर सहित 31 जोड़े अच्छी ब्रांड के महंगे कपड़े देकर सभी को चौका दिया। वधु के ताऊ व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालिस्टर मोतला  का कहना है कि अंगद बिधुड़ी द्वारा दिये गये भात ने नरसी के भात की याद ताजा कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post