मोहित बेनीवाल ने फीता काटकर किया आर्य फीलिंग सर्विस स्टेशन का शुभारंभ

शि.वा.ब्यूरो,नागल। नागल- गागलहेड़ी स्टेट हाईवे पर सीडकी चौराहा निकट वैदिक कृषि फार्म के निकट आर्य फिलिंग सर्विस स्टेशन का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद मोहित बेनीवाल ने कहा कि आज देश व प्रदेश की सरकारे विकास के अंतिम छोर तक भी अपना परचम लहरा रही है। विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से हर लाभार्थी योजनाओं का लाभ लेकर देश निर्माण में अपना कार्य कर रहा है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें विकसित भारत की ओर अग्रसर कर रहे हैं। फिलिंग स्टेशन स्वामी सत्येंद्र वैदिक ने कहा कि फिलिंग स्टेशन के माध्यम से ग्राहकों को शुद्ध एवं अच्छी क्वालिटी का तेल देकर समाज की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। 

उद्घाटन समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, पपिन चौधरी, रविंद्र उर्फ काका, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश त्यागी, कपिल डावर, डॉ रामकुमार मलिक, डॉ पवन संवई, नवीन त्यागी, हेमंत अरोड़ा, मान सिंह सैनी, मनमोहन चावला, ईशांत चौधरी, अमित चौधरी, लोकेश राणा, सुनील चौधरी, श्यामवीर सैनी, रविंद्र शर्मा, सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post