शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जाकरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता कार्यकम का आयोजन राजकीय इन्टर कॉलेज के ग्राऊंड में किया गया। जिसमे मिलेट्स रेसीपी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा विभागों द्वारा उत्पादों के प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए गए, विजेताओ को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल द्वारा वितरण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं उनसे उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मिलेट्स मोटे अनाज की खेती कर हम बीपी, शुगर आदि बीमारियों से बच सकते हैं एवं अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।
मिलेट्स कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मोटे अनाज की खेती के प्रति जाकरुकता प्रदान करना है, जिससे मिलेट्स मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसानों ने प्रतिभा किया।