शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम कूकडा में किया गया। शिविर का शुभारंभ श्री राम कॉलेज प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल तथा पूर्व ग्राम प्रधान कल्लू के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसमें स्वयंसेविका इलमा, राधिका गर्ग, अलीशा, दिशा दीक्षित तथा स्वयंसेवक लक्की, नितेश, शरद मलिक ने लक्ष्य गीत का जोरदार आवाहन करके शिविर की शोभा बढ़ाई। इसके पश्चात स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने साथ मिलकर लगभग 400 घंटे साफ सफाई कर स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान चलाया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने बताया कि एक अच्छे नागरिक का यही कर्तव्य होता है कि वह अपने देश का विकास करें और स्वच्छता के स्तर को हमेशा ऊंचा रखें।श्रीराम कॉलेज निदेशक डॉ अशोक कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की स्वच्छता के जरिए सकारात्मक ऊर्जा को उजागर किया जाता है और यह हर चीज को प्रभावित करती है, अपनी और आकर्षित कर सकती है।
उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि स्वच्छता एक बहुत ही अच्छी आदत होती है, जो हमें अपने जीवन में अपनानी चाहिए। इसके जरिए हम अपना शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास कर सकते हैं और आंतरिक रूप से खुश रह सकते हैं, क्योंकि सफाई के जरिए सभी चीजें बहुत ही अच्छी और प्रभावी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के स्तर को हमेशा ऊंचा रखना चाहिए, जो सभी के लिए संभव होता है, परंतु उसका प्रयास कोई नहीं करता है। यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं होता है बल्कि इस काम को सब लोगों को इकट्ठा होकर करना चाहिए। सभी के समर्थन और उचित समझ के साथ इस काम को सफल करना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति अच्छी आदत वाला होता है, वह अपने घर के वातावरण को बदल सकता है, लेकिन जो व्यक्ति अच्छा नागरिक होता है, वह अपने भविष्य के साथ-साथ पूरी दुनिया को स्वच्छ रखने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि जो नागरिक ऐसा करता है, वही अपने देश के प्रति लगाव रखता है। देश में चाहे कितनी भी शक्ति प्राकृतिक संसाधन क्यों ना हो, अगर साफ सफाई स्वच्छता नहीं होगी तो, उसकी कमी सभी को दिखाई देगी और इसके जरिए बहुत ही अधिक प्रभाव पड़ता है।
शिविर के संचालन में बायोसाइंस प्रवक्ता विकास, कंप्यूटर संकाय प्रवक्ता मोह्द युसुफ त्यागी, सांख्यिकी संकाय प्रवक्ता पूजा चौधरी तथा स्वयंसेवक दिशा दिक्षित, आर्य मित्तल, शिव्शांत, निक्की, विशेष सैनी, लक्की, मोहम्मद समीर इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।