शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। बचपन प्ले स्कूल देवबंद में आज नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के विशेषज्ञ डॉ. एम.एम. अंसारी ने 64 बच्चों की जाँच की और उन्हें उपयुक्त चिकित्सा सलाह दी। इस दौरान डॉ. एम.एम. अंसारी ने कहा कि अधिकांश बच्चे हर- सब्जियों और फलों की मात्रा कम लेते हैं और बाहर के खाने के सामान का अधिक सेवन करते है जिस कारण उन्हें पेट संबंधित समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। इसके साथ ही मौसम में बदलाव का भी कारण है कि अब खांसी और जुकाम के मामले बढ़ रहे हैं।
ज्ञात हो बचपन प्ले स्कूल देश में 1200 से अधिक हैं जहाँ बच्चे खेलकर सीखते हैं। बचपन प्ले स्कूल की देवबंद शहर में शुरुआत 2022 में हुई थी और यह संस्था बच्चों को खेलकर सीखने के लिए है, और हर बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आज यह शिविर आयोजित किया गया है। संस्था के सचिव अजय गर्ग ने बताया कि आगामी बुधवार 20 मार्च से बचपन प्ले स्कूल, देवबंद 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त नृत्य क्लासेज देगा। इस दौरान डॉ. एम.एम. अंसारी, डॉ. लीना गोयल, डॉ. आशीष गोयल, विनोद जैन, अजय गर्ग, श्रीमती सुमन जैन, मनोज सिंघल और चिकित्सा कर्मी आदि मौजूद रहे।