विश्व कविता दिवस पर बहूभाषी कवि सम्मेलन आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने राजीव ओपन इंस्टीट्यूट अंबिकापट्टी में बड़े सम्मान के साथ विश्व कविता दिन मनाया। इस अवसर पर एक बहुभाषी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक कवि मौजूद थे। उन्होंने अपनी कविताओं से कार्यक्रम की खूबसूरती बढ़ा दी।
 इसके अलावा, कवियों मधु पारेख (हिंदी), पूरवी नाथ (बंगाली), जतिकांत सिन्हा (विष्णुप्रिया मणिपुरी), योगेश दुबे (हिंदी), मृदुला भट्टाचार्य (बंगाली), विभाष मंडल (बंगाली) और कृष्ण नंद सिन्हा (विष्णुप्रिया मणिपुरी) को कविताएँ पढ़ने के बाद ) का स्वागत है. क्लब वैली की सचिव सुमिता भट्टाचार्य, शंकर भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य, चंद्रावती राय, सुप्ता चौधरी, विशेष आमंत्रित सदस्य सखी भट्टाचार्य आदि ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय ने की. कार्यक्रम में मनोज कुमार साह, महुआ डे, अंकिता भट्टाचार्य, दिनेश कहार समेत अन्य मौजूद थे। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे कवि समुदाय को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरपर्सन बंदिता त्रिवेदी रॉय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post