गौरव सिंघल, नकुड। कैराना लोकसभा के नकुड विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग पार्टियां छोड़कर आए कई प्रधान आज भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने पर सांसद और विधायक ने किया उनका स्वागत किया। नकुड विधानसभा क्षेत्र में विधायक मुकेश चौधरी ने विपक्ष को बडा झटका देते हुए एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों को भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सांसद प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में अनिल प्रधान गाँव कुम्हारहेडा के आवास पर भाजपा में शामिल करा दिया।
इस अवसर पर भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी व क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी ने भाजपा में शामिल हुए ग्राम प्रधानों का माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नकुड विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि आज कई प्रधानों ने जिस उम्मीद से सांसद प्रदीप चौधरी को समर्थन देने का काम किया है। हम लोग उनके इस मान-सम्मान को कभी कम नहीं होने देगे। सांसद प्रदीप चौधरी ने काफी संख्या में प्रधानों को भाजपा में शामिल कराने पर नकुड विधायक मुकेश चौधरी का धन्यवाद करते हुए सभी प्रधानो को विश्वास दिलाया की वह उन सभी के मान- सम्मान के लिए 24 घंटे उपस्थित रहने का काम करेंगे।