केएल जनता इंटर कॉलेज में टॉपर्स को प्रोत्साहित किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। केएल जनता इंटर कॉलेज में कॉलेज टॉपर्स एवं कक्षा टॉपर्स को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक दीपक राज सिंघल एवं प्रधानाचार्य राजकुमार ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीनियर वर्ग में कॉलेज टॉपर अभय प्रताप सिंह 9 (सी) एवं जूनियर वर्ग में टॉपर्स  कुमारी सितारा 8 (बी) रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा  6 (ए) में हिमांशु 6 (बी) में  7 (ए) में युवराज, 7 (बी) में आर्यन, पलक 8 (ए) में आरुषि 8 (बी) में सितारा 9 (ए) में, शगुन आर्य 9 (बी) में तुषार 9 (सी) में अभय प्रताप सिंह 11 (ए) में आकांक्षा 11 (बी) में नेहा 11 (सी) में लविश कुमार शामिल रहे। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार, संजय धीमान, अनुज त्यागी, नरवदा त्यागी, बलदेव शर्मा, आलोक कुमार, अर्चना, सचिन कुमार, शिखा सिंघल, स्वाति सिंघल, आदेश कुमार, सुमन शर्मा, पुष्पांजलि, भगवती, रविता, ओम कुमार, प्रियांशु, संदीप कुमार, रोहित कुमार, रिया, डोली, आशीष, प्रेरणा, ईश्वर सिंह, भारत गोयल, विनय चौहान आदि समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post