चैकिंग के दौरान हरियाणा मार्का शराब व स्विफ्ट कार सहित एक गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव- 2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियन्त्रण, अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में तथा सरसावा थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय एवं आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह की संयुक्त टीम ने एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र सतपाल निवासी ग्राम धनोरा जटान थाना लाडवा जिला यमुनानगर हरियाणा को मुखबिर की सूचना पर नकुड रोड माजरी खुर्द को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 35 पेटी (420 बोतल देशी शराब) व 03 पेटी (36 बोतल अंग्रेजी शराब) हरियाणा मार्का, शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही स्विफ्ट कार व एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त विक्रम सिंह उपरोक्त के विरूद्ध थाना सरसावा पर मामला कई धाराओं आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट दर्ज में किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post