शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम तक लाने और ले जाने के लिए दो बसों का संचालन शुरू किया है। सहारनपुर से देवबंद पहुंचने पर रोडवेज बस को लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देवीकुंड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि राजस्थान स्थित धार्मिक खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस सेवा आरंभ होने से यहां के श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। क्योंकि देवबंद से खाटू श्याम के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं थी। ऐसे में श्रद्धालुओं को खाटू श्याम जाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, खाटू श्याम मंदिर समिति अध्यक्ष सचिन शर्मा, अशोक गुप्ता व महावीर वर्मा आदि मौजूद रहे।
सहारनपुर डिपो के एआरएम जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर रोडवेज बस स्टैंड से प्रतिदिन दोपहर 1.30 बजे बस रवाना होगी जो देवबंद, मुजफ्फरनगर, सराय काले खां होते हुए अगले दिन सुबह 5.30 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। वापसी में खाटू श्याम से बस नौ बजे रवाना होकर रात में 2 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।