श्री श्याम सेवा संस्था के तत्वाधान में श्याम भंडारा आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री श्याम सेवा ने लखदातार ज्वेलर्स एन एन दता रोड के सामने अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया जिसमें बङी संख्या में भक्तों एवं सामान्य लोगों को महाप्रसाद वितरित किया गया। 

श्री श्याम सेवा परिवार के सुनील तोसावर ओम प्रकाश राठी राकेश अग्रवाला के साथ मांगी लाल सुखानी ने भी सेवा प्रदान की। आयोजकों ने बताया कि होली का त्यौहार होने के कारण पूर्णिमा को आयोजन संभव नहीं था, इसलिए आज लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को श्याम बाबा का महाप्रसाद वितरित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post