शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस अफसर राकेश कुमार जैन का जनपद में आगमन हो चुका है। उन्होंने बताया कि व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 8826095348 है तथा लायजन ऑफिसर पंकज कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेन्ट कमिश्नर, राज्य कर नियुक्त है। उनका मोबाइल नम्बर 7235002158 है। उन्होंने बताया कि व्यय प्रेक्षक को किसी सुझाव या शिकायत प्रस्तुत करने हेतु सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-01 में प्रतिदिन प्रातः काल 10 बजे से 11 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
आईआरएस अफसर राजेश कुमार जैन लोकसभा चुनाव पर नजर रखने को सहारनपुर में व्यय प्रेक्षक नियुक्त
byHavlesh Kumar Patel
-
0