यूपीपीएससी टापर सिद्धार्थ गुप्ता का दून वैली पब्लिक स्कूल में अभिनन्दन किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल में आज प्रतिभावान पूर्व छात्र सिद्धार्थ गुप्ता का यूपीपीएससी  परीक्षा में प्रथम वरीयता प्राप्त करने पर अभिनंदन किया गया। आज दून वैली पब्लिक स्कूल के सभागार में स्कूल के विद्यार्थियों के लिये प्रेरणा बने सिद्धार्थ गुप्ता का अभिनन्दन एक शानदार समारोह आयोजित कर किया गया। स्कूल की अपनी स्मृतियों को साझा करते हुये

यूपीपीएससी टापर सिद्धार्थ गुप्ता ने भावुकता से ओत-पोत अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को भविष्य में सफल होने के लिये शिक्षकों के प्रति आदर और श्रद्धा के महत्व को बताते हुये जीवन के हर पल में अनुशासन का पालन करने की सीख दी। सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि शिक्षक ज्ञान की खान होते हैं। इस ज्ञान को प्राप्त करने के लिये शिक्षकों का अनुगमन करना चाहिए, साथ ही अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिये। 

सिद्धार्थ गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हे प्रारम्भ से ही लक्ष्य निर्धारण कर उसके लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए, इसके लिए विशेष रूप से समाचार पत्र पढना व एन. सी. ई. आर. टी. पुस्तकों का गहन अध्यन अत्यन्त लाभकारी हैं। किसी भी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए यह अत्यन्त आवश्यक हैं साथ ही उनके  उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य निर्माण के लिए कमर कस लेने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के सकारात्मक उत्तर भी दिये। 

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन  राजकिशोर गुप्ता तथा प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने अपने उद्बोधन में सिद्धार्थ गुप्ता की स्वर्णिम सफलता पर गौरवान्वित होते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिये प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बुके, स्मृति चिन्ह तथा बधाई पत्र देकर सिद्धार्थ गुप्ता का सम्मान किया। कार्यक्रम में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थी तथा समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post