शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद की थाना मण्डी पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को मौके से 18 अवैध शस्त्र (निर्मित/अर्धनिर्मित) व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है।
जनपद के कोतवाली मंडी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालक थानाभवन निवासी इंतजार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान मौके से 18 अवैध शस्त्र (निर्मित/अर्धनिर्मित) व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। पकड़े गए शातिर अभियुक्त इंतजार पर अलग-अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।