रेंजर शिविर में दूसरे दिन छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण

शि.वा.ब्यूरो, नागल। कोटा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन ध्वजारोहण के साथ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का संचालन महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी डॉ वर्तिका ढिल्लन ने किया। 

इस अवसर पर जिला संस्था से आए प्रशिक्षक राजकुमार ने छात्राओं को विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया। जिसमें गांठे बांधना, पुल बनाना, नाव बनाना, तंबू निर्माण व आपदा में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा लोगों की सहायता करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शिविर में कैंप फायर का भी आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षा शास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कल्पना राव द्वारा छात्राओं को शिविर के महत्व के बारे में जानकारी दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post