विशेष शिविर का शुभारंभ करते हुए संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि नशा हमारे वर्तमान सहित आने वाली पीढ़ियों को बरबाद करने वाली बीमारी है, जिसके खिलाफ आंदोलन व जनजागरण की बेहद जरूरत है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयोें में शामिल छात्राओं का आहवान किया कि इसके विरूद्ध जनजागरण से अच्छी कोई समाजसेवा नहीं हो सकती। उन्होंने नारी सशक्तिकरण को स्पष्ट करते हुए कहा कि समाज को सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी महिलाओं पर होती है, अगर महिलाएं सशक्त होंगी तो पूरा समाज सशक्त होगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. कविता वर्मा ने कहा कि अगर आप किसी भी तरह का कोई भी नशा करते हैं तो आपका जीवन नष्ट हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति आवाज उठानी चाहिए। अगर कोई भी आपको परेशान कर रहा है तो आपको महिला हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत कॉल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने अधिकारों के प्रति आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अत्याचार को न तो खुद सहना चाहिए और न ही किसी को सहने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अत्याचार सहना भी उतना ही गलत है, जितना की अत्याचार करना। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति खुद आवाज उठानी होगी, उसके लिए पहले हमें शिक्षित होना होगा। उन्होंने कहा कि जब हम शिक्षित होंगे, तभी अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकेंगे।
इस अवसर पर छात्राओं ने कैंप में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें अनु ने प्रथम, श्रेया ने द्वितीय तथा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर में समाजशास्त्र प्रवक्ता रश्मि गौतम व रीना चैधरी का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही नूतन, आस्था सैनी, शिवानी, कनिका, निशा, बिंदिया, पूजा, मन्नू, कोमल, आयुषी, वंदना, पायल सिंह आदि छात्राओं का भी विशेष योगदान रहा।