दून नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नेशनल पब्लिक एजुकेशन संस्थान भांकला के तत्वाधान में लोकसभा चुनाव अप्रैल 2024 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जगरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत दून नेशनल कान्वेंट स्कूल भांकला के बच्चों द्वारा एक विशाल मतदाता जगरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा ग्रामवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया।  मतदान के लिए पहले मतदान- फिर जलपान,आपका वोट- आपका अधिकार,आपका मतदान -लोकतंत्र की जान,मत की है महिमा न्यारी -मतदान करें सब नर नारी आदि अनेक नारों के साथ मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

संस्था के प्रबंधक अरविन्द कुमार शर्मा ने मतदाताओं से 100 % मतदान करने की अपील की। रैली में रश्मि शर्मा, मंजू चौहान, दीपा पंवार, प्रतिमा शर्मा, नीलम कुमारी, अंकितपाल, जगवीर सिंह, प्रदीप पंवार, सार्थक पंवार, अक्षय कुमार, विशु कुमार, वरुण पंवार, शिवम सैनी, देवांश,वंश कुमार, आयुष कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा एवं स्कूली बच्चें उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post