लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली ने गरीबों में कबंल वितरित किये

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली' ने आज समाज के गरीब वर्गों के बीच 45 कंबल वितरित किये।  प्रमुख वितरण कार्यक्रम युवा शक्ति क्लब, रंगपुर में आयोजित किया गया जहां स्थानीय पूर्व-चयनित गरीब लोगों के बीच 25 कंबल वितरित किए गए।  इन कंबलों को लायन राखी भट्टाचार्य ने अपने पिता स्वर्गीय शक्तिपद भट्टाचार्य की पुण्य तिथि पर प्रायोजित किया था।  क्लब वैली के सदस्यों ने सिलचर में सड़क पर भिखारियों के बीच 20 और कंबल भी वितरित किए।  वितरण का उद्घाटन क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय, संपादक सुमिता भट्टाचार्य, शंकर भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य, कौशिकपद भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय और बंदिता त्रिवेदी रॉय ने किया।  आने वाले दिनों में क्लब वैली द्वारा इस तरह की और भी पहल की जाएंगी। अध्यक्ष संजीव राय ने लाइंस कल्ब आफ शिलचर के संस्थापक अध्यक्ष दिवंगत अमरनाथ खंडेलवाल को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post