हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गुप्त सूचना के आधार पर कचुधरम बाजार तिनिआली में मादक पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम ने बाबुल अली (40 वर्ष), पुत्र इदरीश अली और हुस्नारा बेगम (उम्र 34 वर्ष )  पत्नी बाबूल अली इस्लाम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान 5 नग मिले।  ब्राउन शुगर होने की आशंका वाले साबुन के बक्सों का वजन 61.79 ग्राम पाया गया। इसके बाद सभी औपचारिकताओं का पालन करते हुए एनडीपीएस सामग्री जब्त कर ली गई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post