मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराकघाटी में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंतविश्व शर्मा मुख्यमंत्री कछाड़ जिले में 730 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया, जिसमें केवल लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सफर का कार्यक्रम मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह विशेष विमान से कुंभीरग्राम पहुंचें, हवाई अड्डे से वह सबसे पहले सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर वहां वे 177 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अमृत जल परियोजना का और 265 करोड़ रुपये की लागत से बने कैंसर केयर सेंटर का लोकार्पण किया। सांसद विधायक एवं मंत्री मौजूद थे। फिर मुख्यमंत्री करीमगंज जिले का रामकृष्ण नगर गये और करीमगंज मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री लखीपुर स्थित लाबक खेल मैदान में आए।
करीमगंज मेडिकल कॉलेज के लिए 570 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। राज्य के मुख्यमंत्री लखीपुर के लाबक खेल मैदान में विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए और अकेले लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया। लखीपुर चिरी नदी पर बने शहीद नंदचांद पुल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ, साथ ही नवनिर्मित लखीपुर थाना भवन का भी लोकार्पण किया गया। इस दिन असम माला परियोजना के तहत आवंटित 55 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से फुलेरतल से बिन्नाकांदि होते हुए अमजुरघाट तक सड़क का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में 58 करोड़ रुपये आवंटित कुछ सड़कों का शिलान्यास भी किया।इसी दिन संभागीय सिविल अस्पताल का शिलान्यास किया गया।,इसके लिए 19 करोड़ 80 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं।मुख्यमंत्री 28 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। 20 करोड़ 54 लाख आवंटित लखीपुर की अमृत जल परियोजना का शिलान्यास शुक्रवार को किया । मुख्यमंत्री लखीपुर के बिन्नाकांदी में मॉडल कॉलेज के निर्माण का शिलान्यास किया, धोलाई विधानसभा क्षेत्र में एक और मॉडल कॉलेज का भी शिलान्यास किया। साथ ही इस दिन लाबक खेल मैदान में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में कछार जिले के 53 चाय बागान अस्पतालों को 53 एम्बुलेंस वितरित किया जिससे चाय बागान अंचलों में खुशी व्याप्त है,एम्बुलेंस पहले ही आ चुकी थी। जिन्हें लखीपुर जिला खेल संघ के मैदान रखा गया । मुख्यमंत्री डॉ हिमंतविश्व शर्मा कछाड़ जिले में 730 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।