शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की टीम ने तहसील नकुड के अन्तर्गत बन रहे शामली-अंबाला हाईवे मार्ग की 03 किमी0 विवादित भूमि को कब्जामुक्त कराकर एनएचएआई को सौंपा। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद की तहसील नकुड से गुजरने वाले शामली-अंबाला हाईवे की 4.5 किमी0 भूमि पर विवाद था, जिसमें से 04 ग्रामों की 1.5 किमी0 भूमि पर शासन द्वारा आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कब्जा कर लिया था। ग्राम बालू, कलसी व रामरायखेडी क्षेत्र में पडने वाली शेष 3 किमी भूमि पर मंगलवार को कब्जा लिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी नकुड संगीता राघव सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।