जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने नन्हीं परी की शिक्षा के लिए बढ़ाया हाथ

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र विगत 11 माह  से अधिक समय से जनपद में गरीबों, जरूरतमंदों एवं पात्रों की मदद का पर्याय बन चुके हैं। उनके समक्ष अपनी पीड़ा सुनाने वाले व्यक्ति को न केवल वह शासकीय योजनाओं से लाभ का सही रास्ता बताते हैं बल्कि समय-समय पर व्यक्तिगत रूचि लेकर पैरवी कर उसे अमलीजामा भी पहनाते हैं। रविवार को जैन समाज के कार्यक्रम में डीएम ने  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी परी सैनी की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था। आज उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में परी सैनी को उसकी शिक्षा के लिए सम्मानजनक राशि प्रदान करते हुए किया हुआ अपना वादा निभाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने नन्हीं परी को भविष्य में हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। रविवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर चल रहे कार्यक्रम शामिल होने गए थे। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने वहां बच्चों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में जैन समाज के लोगों ने जिलाधिकारी डा.दिनेश से गन्ने का रस पीने का आग्रह किया तो उन्होंने चाय पीने की इच्छा जताई थी। इसी बीच लॉर्ड महावीरा स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्रा परी जिलाधिकारी के पास पहुंची और बोली कि अंकल नमस्ते। क्या आप मेरे हाथ की चाय पियोगे।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बच्ची से हाथ की चाय पीने सहमति जताई। जब जिलाधिकारी चाय पीने लगे तो परी के आंखों से आंसू निकल गए। जिलाधिकारी ने बच्ची से पूछा कि आपके पिता क्या करते हैं तो उसने बताया कि चाय की दुकान चलाते हैं और बड़ी मुश्किल से खर्च उठाते हैं। इस पर भावुक हुए जिलाधिकारी ने बच्ची की शिक्षा का पूरे जीवन का खर्च उठाने की बात कही थी। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र के हाथों मदद पाकर नन्हीं परी सैनी की खुशी चेहरे से साफ झलक रही थी। नन्हीं बच्ची ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं भी पढ़कर आपकी तरह बनकर लोगों की सेवा करूंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post