शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकटवर्ती ग्राम तालडा में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का तुरन्त संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य आरम्भ किया। समाचार लिखे जाने तक 14 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका था, जिनमें से एक की मौत व 13 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से एक की हालते गम्भीर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार एक भवन का लेंटर उठाते समय बिल्डिंग गिर गयी थी, जिसमें वहां कार्य कर रहे कई मजदूर बिल्डिंग के मलबे में फंस गये थे। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना का तुरन्त संज्ञान लेते हुए कंक्रीट काटने के कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिये। समाचार लिखे जाने तक 14 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका था, जिनमें से एक की मौत व 13 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से एक की हालते गम्भीर बतायी जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मुख्य चिकित्साधिकारी मौके पर मौजूद हैं।